संभल, मई 18 -- तहसील बार सभागार में जिला निर्माण मंच की बैठक आयेाजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री के बहजोई आगमन पर स्वागत किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला निर्माण मंच के संयोजक विनोद शर्मा ने कहा कि बहजोई में स्थाई मुख्यालय, पुलिस लाइन व जिला न्यायालय चन्दौसी में स्थापित करने के लिए सभी उनका आभार जताते हैं। नवंबर 2024 में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बहजोई आगमन पर जिला निर्माण मंच उनका अभिनंदन करेगा। विनोद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग करते है कि जनपद का नाम संभल के स्थान पर भीमनगर अथवा चन्दौसी रखा जाए और चन्दौसी के जिला न्यायालय के भवनों के ऊपर प्रथम व द्वितीय तल पर निर्माण के लिए धनराशि आवंटित की जाए। बैठक में राजेंद्र सिंह, दिनेश यादव, मुकेश यादव, अरविंद गुप्ता, अमर सिंह, बलराम शर्मा, शिवओम शर...