संभल, अगस्त 5 -- सावन माह के आखिरी सोमवार को बारिश पर आस्था भारी दिखाई दी। रविवार को रात से लगातार बारिश के बीच मंदिरों पर सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने को कतारें दिखाई दीं। सादातबाड़ी प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह तड़के से ही श्रद्धालु बबराला के गंगाघाट राजघाट व नरौरा से जल भरकर पहुंचना शुरू हो गए। मंदिर के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी गईं। इसके अलावा नगर के मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर, पंचमुखी मंदिर, बड़ा मंदिर, चामुंडा मंदिर, श्रीदेवधाम मंदिर समेत ग्रामीण अंचलों में परतापुर व राजपुर में पातालेश्वर महादेव मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार मय पुलिस...