मेरठ, जुलाई 29 -- इंचौली। बहचौला गांव में खेत से चारा लेकर लौट रहे किशोर को जेल से छूटकर आए युवक ने दबंगई दिखाते हुए गोली मार दी। पैर में गोली लगने से घायल किशोर को सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर एसपी देहात, सीओ सदर देहात समेत इंचौली पुलिस मौके पर पहुंची। बहचौला गांव निवासी 16 वर्षीय शाहबाज दसवीं कक्षा का छात्र है। सोमवार शाम वह खेत से चाला लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान उसे गांव का ही शैलू शर्मा मिल गया। शैलू ने किसी बात को लेकर शाहबाज के पैर में तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोल जांघ में लगने से शाहबाज लहुलूहान होकर नीचे गिर पड़ा। गोली चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद शैलू फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए घायल को सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एसपी देहात अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ...