मेरठ, दिसम्बर 12 -- बहचौला फ्लाईओवर के ऊपर डिवाइडर से बाइक टकराने पर युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। इंचौली निवासी 45 वर्षीय फरमान पुत्र स्वर्गीय सईद मोदीपुरम निवासी एक एसडीओ की कार पर चालक था। बीते बुधवार की रात फरमान बाइक से घर लौट रहा था। जब वह फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फरमान ने हेलमेट भी लगाया हुआ था। मौके पर पीछे से आ रहे इंचौली निवासी एक युवक ने फरमान की पहचान करते हुए उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का सुपुर्द ए खाक कर दिया। वहीं मृतक के परिवार में उसकी पत्नी शाहजहा समेत एक बेटा सुभानअली और बेटी महर है।...