बरेली, जून 27 -- प्रशासन ने बाढ़ आपदा आने पर बचाव का मॉक ड्रिल किया। एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में बहगुल नदी में डूब रहे ग्रामीण को पीएसी जवानों ने बाढ़ मित्रों की मदद से नदी से निकाला। जवानों से उसके पेट में भरे पानी को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। मॉक ड्रिल के समय विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बाढ़ आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार की सुबह नौ बजे थानपुर गांव में बहगुल नदी में बाढ़ आपदा से बचाव को मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल में पीएसी के जवान एवं बाढ़ मित्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पीएचसी के जवानों ने बाढ़ में घिरे लोगों को स्टीमर से निकालने का अभ्यास किया। नदी में डूब रहे ग्रामीण को मॉक ड्रिल में पीएसी जवानों ने बाढ़ मित्रों की मदद से टायर व रस्सी की मदद से बाहर निकाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके पेट में भरे पानी को निकाल कर उसके...