पीलीभीत, मार्च 8 -- नगर के ब्लॉक रोड पर स्थित गुरुद्वारे में एसपी अविनाश पांडेय ने सिख समुदाय के साथ समन्वय बैठक में कई शंकाओं को दूर किया। अपराध से कमाई गई संपत्तियों की जांच और इमानदारो को न डरने की बात कही। पूर्व में हुई मुठभेड़ की घटना का जिक्र कर सभी को सचेत रहने को कहा। अलगाव में जाने से शरारती तत्व को फायदा मिलता बताया। अफवाहों से दूर रहकर सच्चाई जानने को भी जागरूक किया। शुक्रवार को ब्लॉक रोड पर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पुलिस की ओर से समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे एसपी पांडेय को सिख समुदाय ने पगड़ी बांधकर सम्मान। दिया। एसपी ने मीटिंग का उद्देश्य भविष्य सुधारने का बताया। उन्होंने कहा जानकारी न होने से समस्याएं हो रही हैं। सच्चाई जानना जरूरी है। अफवाह पर ध्यान नहीं मत दीजिए जो इमानदारी से काम कर रहे हैं उन...