बिजनौर, सितम्बर 11 -- कालागढ़। बरसती नदी में बहकर आए हाथी के बच्चे का कालागढ़ स्थित हाथी शाला में उपचार किया जा रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी बिन्दर पाल के मुताबिक लैंसडॉन प्रभाग के तहत मादा हाथी का बच्चा स्रोत में बहकर आ गया था। वनकर्मियों द्वारा हाथी के बच्चे को कालागढ़ पहुंचाया गया था। जिसकी उम्र मात्र 20 से 25 दिन बताई जा रही है। हाथी के बच्चे को हाथीशाला में क्वारंटाईन करके रखा गया है तथा फिलवक्त उसका स्वास्थ्य सही है। हाथी बच्चे के पैर में चोट है तथा पशु चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है। पानी के तेज बहाव के चलते स्रोत में बहने के दौरान पत्थरों की चपेट में आने से हाथी के बच्चे के घायल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बड़ा सवाल है कि हाथी के बच्चे को यहां कितना स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...