नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- महिंद्रा ने साल के आखिर में बिक्री को रफ्तार देने के लिए अपनी SUV रेंज पर जबरदस्त ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर कर दिए हैं। बता दें कि दिसंबर महीने में कंपनी की लगभग सभी पॉपुलर एसयूवी XUV 3XO, XUV400, XUV700, स्कॉर्पियो क्लासिक, थार रॉक्स और स्कॉर्पियो N पर भारी छूट मिल रही है। इन मॉडलों पर कुल फायदा 85 हजार से लेकर 4.45 लाख रुपये तक का हो सकता है। ये ऑफर्स 31 दिसंबर तक वैलिड हैं। इनका मकसद साल खत्म होने से पहले बिक्री बढ़ाना और MY2025 स्टॉक को क्लियर करना है।ऑफर में दूसरे बेनिफिट्स भी शामिल महिंद्रा के ये ईयर-एंड ऑफर्स सिर्फ कैश डिस्काउंट तक सीमित नहीं हैं। इनमें कैश बेनिफिट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और इंश्योरेंस पर खास ऑफर्स भी शामिल हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि डिस्काउंट की ...