नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में अपनी अपनी तीन कारों पर 1 लाख से भी बहुत ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप अक्टूबर के बचे हुए 7 दिनों में इस डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको देर नहीं करना चाहिए। मारुति के इस शानदार डिस्काउंट की लिस्ट में उसकी पॉपुलर ग्रैंड विटारा SUV, बलेनो और इनविक्टो MPV शामिल है। वैसे तो कंपनी ने ये डिस्काउंट दिवाली के लिए था, लेकिन कई डीलर्स इस डिस्काउंट का फायदा इस पूरे महीने तक देंगे।1. मारुति ग्रैंड विटारा1.80 लाख रुपए तक की छूट ग्रैंड विटारा पर फायदे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट पर 1.80 लाख रुपए तक और पेट्रोल वैरिएंट पर 1.50 लाख रुपए (एक्सटेंडेड वारंटी सहित) तक हैं, जिसमें बाद वाले में 57,900 रुपए तक की डोमिनियन एडिशन एक्सेसरीज शामिल हैं। ग्रैंड विटारा CNG यू...