नई दिल्ली, मार्च 18 -- गर्मी के मौसम को ठंडा-ठंडा और कूल-कूल बनाने के लिए Amazon लेकर आया है एक कमाल की डील। इस डील से आप सिर्फ 65 रुपये में खरीद सकते हैं फ्रिज। गर्मी की परमानेंट छुट्टी करने के लिए अमेजन ने शुरू किया है एक खास ऑफर। इस ऑफर में हर दिन सिर्फ 65 रुपये देकर आप खरीद सकते हैं एक शानदार रेफ्रीजरेटर। इस डील में NO Cost EMI जैसे शानदार ऑप्शन भी हैं। इस डील का फायदा लेने के लिए आपको मंथली EMI ऑप्शन सलेक्ट करना होगा। इसके अलावा कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़े डिस्काउंट भी इस डील के साथ दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर मामला ये है कि गर्मी सताने लगे इससे पहले ही आप इस बार अपने घर अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक एक शानदार फ्रिज ला सकते हैं। 237 लीटर की कैपेसिटी वाला ये फ्रिज 8 इन 1 कन्वर्टिबल मोड्स के साथ आता है। इस फ्रिज म...