नई दिल्ली, जुलाई 30 -- कावासाकी निंजा ZX-10R अपनी एक्स-शोरूम कीमत से 1 लाख रुपए सस्ती मिल ही है। कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए इस मोटरसाइकि पर ये छूट दे रही है। यह ऑफर भारत में सभी कावासाकी डीलरशिप पर 31 जुलाई, 2025 तक मान्य है। इस छूट में GST शामिल है। इससे ZX-10R की प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपए हो जाती है। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि RTO रजिस्ट्रेशन और बीमा लागत की गणना बाइक की पूर्व-छूट वाली एक्स-शोरूम कीमत पर ही की जाएगी।इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2024 में इस बाइक पर 1.14 लाख रुपए की कटौती की थी। निंजा ZX-10R का 2025 एडिशन इस साल सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.13 लाख रुपए थी। हालांकि, कंपनी ने जल्द ही इसकी कीमत बढ़ाकर 18.50 लाख रुपए कर दी थी। इसका मतलब ये था कि यह BMW S 1000 RR के ...