गुड़गांव, जनवरी 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर 4/7 के पीएम गवर्नमेंट सरकारी स्कूल में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में शहीद हुए 10 जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल प्रधानाचार्य राजीव, शिक्षक राज सिंह और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को नमन और वंदन किया। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गत दिनों जम्मू-कश्मीर के डोडा अंतर्गत सेना की बस के खाई में गिरने से 10 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देश की सेवा में सरहद पर तैनात रहते हुए हादसे में शहीद हुए जवानों की याद में पूरा विद्यालय परिसर अत्यंत भावुक नजर आया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ...