गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बाघागाड़ा के पास ट्रक से टकरा कर हुए बस हादसे में मरने वाली एक महिला के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं हादसा रोकने लिए सड़क के किनारे गाड़ियां न खड़ी हों इसके लिए पुलिस पिकट लगाई गई है। वहीं एसपी नार्थ ने हादसा रोकने के लिए अपनी एक रिपोर्ट भी भेजी है। एनएचआई, आरटीओ और वाणिज्य कर विभाग की टीमों को भी लगाने के लिए कहा है। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बाघागाड़ा जीतपुर के पास गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार प्र्रयागराज धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रिंकी सिंह पत्नी अरुण सिंह, देवरिया जिले के परसा नरायनपुर निवासी नितेश यादव और गगहा की विद्यावती की मौत हो गई थी। दोहरीघाट डीपो की रोडवेज की बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी। सड़क के किनारे खड़े ट्रक में...