दरभंगा, जनवरी 11 -- कुशेश्वरस्थान/बिरौल, हिटी। दिल्ली से कुशेश्वरस्थान आ रही डबल डेकर बस शनिवार की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुशेश्वरस्थान प्रखंड की औराही पंचायत अन्तर्गत मिसी गांव निवासी एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका उक्त गांव के भीखन सदा की पत्नी रंजन देवी थी। वहीं, घायल भीखन सदा का इलाज यूपी के सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार भीखन सदा अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ दिल्ली में मजदूरी करते हैं। बीते शनिवार को अपने गांव मिसी आने के लिए अपनी पत्नी रंजन देवी और तीनों बच्चों के साथ दिल्ली से कुशेश्वरस्थान आने वाली बस में सवार हुए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 82.700 के पास बस के आगे का टायर अचानक...