सीवान, नवम्बर 18 -- घर से 6 नंबर को दिल्ली के लिए निकला था शशि यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है हादसा सीवान, निज प्रतिनिधि। यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को दिल्ली से सीवान के लिए आ रही एक डबल डेकर बस दुघर्टनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कुल 25 लोग घायल हो गए। मृतकों में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी स्व. धर्मेंद्र गिरी का 24 वर्षीय पुत्र शशि गिरी भी शामिल है। जैसे ही घरवालों को शशि गिरी की मौत की खबर लगी कि सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार, शशि गिरी दिल्ली में रहकर किसी कंपनी में काम करता था। बीते छठ महापर्व पर वह अपने घर मीरापुर लौटा था। लेकिन कंपनी द्वारा मेहनताना का पूरा पैसा नहीं देने के कारण वह एक बार फिर 6 नवंबर को दिल्ली लौटा था। कंपनी से अपनी मे...