लखनऊ, सितम्बर 12 -- परिवहन निगम की ओर से काकोरी में हुए बस हादसे में मरने वालों के आश्रितों और घायलों को सहायता राशि दी गई। कुल 12 लोगों में यह राशि दी गई। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आके त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सहायता राशि की घोषणा के अनुसार पांच मृतकों के परिजनों को रोडवेज की तरफ से दो-दो लाख रुपये सहायता राशि के तौर पर दिए गए हैं। इनके अलावा घायलों में गंभीरता के अनुसार 25 से 05 हजार रुपये की राशि दी गई है। कुल 12 लोगों को सहायता राशि दी गई है। इलाज के बाद घायल की स्थिति के अनुसार बीमा क्लेम मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...