विकासनगर, अप्रैल 8 -- शिमला बाईपास के सिंघनीवाला में बस दुर्घटना के बाद से फरार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने भी इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सोमवार को शिमला बाईपास के सिंघनीवाला में प्राइवेट बस चालक ने पहले एक लोडिंग टैंपो को टक्कर मारी और इसके बाद बस सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में एक छात्र और एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि 14 लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद से बस चालक फरार चल रहा था। मामले में एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सहसपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने दुर्घटना के बाद से ही फरार चल रहे बस चालक के संबंध में जानकारियां ...