बलरामपुर, अप्रैल 30 -- तुलसीपुर, संवाददाता। बौद्ध परिपथ तुलसीपुर से बलरामपुर के बीच स्थित कौवापुर मोड़ पर बने बस स्टॉप पर योत्रियों को वर्षों से कोई सुविधा नहीं मिल रही है। इस बस स्टाप से दर्जनों गांव के लोग बस पकड़कर प्रतिदिन अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। यहां व्याप्त असुविधाओं को लेकर आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं पड़ रही। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कौवापुर मोड़ एक ऐसा तिराहा है जो दर्जनों गांवों को जोड़ता है। इस तिराहे से महाराजगंज तराई, हर्रैया बाजार, ललिया, मथुरा बाजार, शिवपुरा, सिरसिया, चौधरीडीह सहित तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा, बढ़नी होते हुए गोरखपुर जाने का मार्ग है। बस स्टॉप वर्षों से बदहाली का शिकार है। यहां पर न तो लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था है और न ही पेयजल की सुविधा। बस स्टाप के जर्जर हालत को द...