सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- बढ़नी हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी कस्बे के बस स्टॉप तिराहा पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि बस स्टॉप तिराहा नगर का प्रमुख स्थल है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित किए जाने से नगर का सौंदर्य बढ़ेगा और शांति एवं सद्भाव का संदेश समाज में प्रसारित होगा। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष से इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले सामाजिक चेतना मंच के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, सुभाष टाईगर, भीम प्रकाश आजाद, राजेंद्र भारती, मंगेश यादव, जगदीश, सुरेश, सत्येन्द्र, महेंद्र मिश्र, अरविंद आर्य, जितेन्द्र कुमार,...