गुमला, दिसम्बर 8 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित ललित उरांव बस स्टैंड के दस किरायेदार दुकानदारों ने नगर परिषद गुमला पर जबरन और मनमाने तरीके से जुर्माना वसूलने का आरोप लगाते हुए गुमला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं में देवकी साहू, जेम्स बाड़ा, मनोज ठाकुर, सुबोध कुमार, रिशु कुमार, विजय राम, पिंटू कुमार, सिम्पी, आशीष साहू और अलोन बरला शामिल हैं।किरायेदारों का आरोप है कि तीन वर्षों के लिए किया गया एकरारनामा समाप्त होने के बाद नगर परिषद ने नया समझौता करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया। इसके अलावा उनसे 55 हजार और 46 हजार रुपये अग्रिम लिए गए,जबकि एग्रीमेंट में इसका कोई उल्लेख नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि बस पड़ाव दो स्थानों पर शिफ्ट हो जाने से उनकी दुकानदारी प्रभावित हुई, जिससे कुछ माह का...