हरिद्वार, सितम्बर 11 -- व्यापारियों ने गुरुवार को बस अड्डा दूसरी जगह ले जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सरकार बस अड्डा शिफ्ट कर उनका व्यापार समाप्त करना चाहती है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। होटल व्यवसायी अशोक शर्मा, गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बस अड्डा शिफ्ट करने से व्यापारियों को काफी नुकसान होगा। इसके साथ ही यात्रियों को भी हरकी पैड़ी तक जाने के लिए अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुराने समय से ही रेलवे स्टेशन और बस अड्डा आसपास बनाए जाते रहे हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा मिले। कहा कि सरकार बस अड्डे पर साफ सफाई, बसों का संचालन ही ठीक से कर ले। इसी से व्यवस्था सुधर जाएगी। कहा कि किसी भी हाल में बस अड्डा शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...