हरिद्वार, फरवरी 21 -- हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड से शिव मूर्ति चौक तक बना नाला करीब 300 से ज्यादा कारोबारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर प्रतिदिन 25 हजार से अधिक यात्री पहुंचते हैं। इस नाले से होकर लोग खड़खड़ी क्षेत्र अपर बाजार, मां मनसा देवी मंदिर, जिला, मेला और महिला अस्पताल समेत हरकी पैड़ी तक आवागमन करते हैं। प्रवीण कुमार पेगवाल की रिपोर्ट. हरिद्वार रेलवे स्टेशन की दीवार से सटे नगर निगम के गंदे नाले की सफाई न होने की समस्या 300 से ज्यादा व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। गंदे नाले का पानी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में घुस जाता है। भयंकर बदबू के कारण जीना मुहाल हो गया है। बारिश में समस्या और विकट हो जाती है क्योंकि गंदा पानी तीन-तीन फीट तक दुकानों और होटलों में भर जाता है। पिछले तीन साल में ...