सीतामढ़ी, जून 4 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र में बस संचालन और शुल्क वसूली को लेकर भारी अव्यवस्था और अनियमितता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नगर निगम द्वारा तय किए गए नियमों को खुलेआम ताक पर रख कर बसों का संचालन मनमाने ढंग से किया जा रहा है, जिससे निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है और यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। हाल ही में बस स्टैंड (चक महिला) का टेंडर Rs.2,18,700 में मेहसौल के मो मुजीबुद्दीन अभिकर्ता को दिया गया। जहां उन्होंने डाक लेने के बाद स्पष्ट रूप से शिकायत की है कि निगम द्वारा तय बस स्टैंड के बजाय बसें व अन्य वाहनें शहर के अलग-अलग अवैध स्थानों जैसे पुराना पेट्रोल पंप, मेहसौल आरओबी निर्माण स्थल के समीप, रीगा रोड आदि स्थानों से संचालित हो रही हैं। इसके कारण उन्हें राजस्व में भारी घाटा हो रहा है और नगर निगम को भी लाभ न...