मैनपुरी, नवम्बर 19 -- नगर में टेंपो और ई-रिक्शा संचालकों की अव्यवस्था लगातार बढ़ती जा रही है। हर रोज ये चालक रोडवेज बस स्टैंड के मुख्य गेट और हाईवे किनारे अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। हाईवे के किनारे स्थित सर्विस रोड पर भी इनका कब्जा हो गया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी गुड्डू शर्मा, अमित सिंह, मनोज कुमार, आनंद कुमार आदि ने बताया कि नगर में प्रतिदिन आधा सैकड़ा से अधिक टेंपो और ई-रिक्शा किशनी, बेवर, कुसमरा और इटावा मार्ग पर संचालित होते हैं। पिछले कुछ दिनों में इनकी संख्या अचानक बढ़ गई है, जिसके चलते स्थिति और अधिक बिगड़ गई है। सुबह से देर शाम तक बस स्टैंड के मुख्य गेट पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है और कई बार ...