मधुबनी, अगस्त 12 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। डीएम आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से की गई बस स्टैंड निर्माण सहित अन्य घोषणाओं से संबंधित विकास योजनाओं के कार्य की प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार मधुबनी बस स्टैंड निर्माण कार्य के साथ जयनगर शहीद चौक के पास आरओबी निर्माण कार्य, फुलहर में मां सीता एवं श्री राम के प्रथम मिलन स्थल पर चल रहे पर्यटकीय सुविधा विकास कार्य एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्...