गुमला, नवम्बर 6 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय के बस स्टैंड रोड स्थित राहुल कुमार के घर से 28 अक्टूबर को हुई चोरी की घटना का गुमला पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने विन्ध्याचल नगर निवासी 19 वर्षीय संदीप राम को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। एसपी हारिश बिन जमां ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक छापामारी दल का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस विन्ध्याचल नगर स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान के पास पहुंची। जहां पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। उसे पकड़ कर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम संदीप राम बताया। संदीप ने स्वीकार किया कि उसने हरिजन बस्ती निवासी सुमित राम के साथ मिल कर राहुल कुमार के घर से सोना-चांदी के आभूषण चोरी की थी। उसने बताया कि चोरी क...