कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ओवरब्रिज के सामने स्थित बस स्टैंड के खाली मैदान में मरे हुए पशुओं को फेंके जाने से आसपास के मोहल्लों में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर नगर परिषद की वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने शुक्रवार को आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि मैदान में अक्सर गाय, बैल और कुत्ते जैसे मरे हुए पशुओं को फेंक दिया जाता है। इससे उत्पन्न दुर्गंध और सड़ांध से आसपास के सैकड़ों लोग परेशान हैं। पानी टंकी रोड और उससे सटे आवासीय क्षेत्रों में रहना दूभर हो गया है। पार्षद पिंकी जैन ने बताया कि इस विषय पर पहले भी नगर परिषद को अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। त्योहारों का समय है, ऐसे में यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है। दुर्गंध और गंदगी से गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा है। उन्...