मधुबनी, दिसम्बर 25 -- मधुबनी। बस स्टैंड की दुकानों में हुई आगजनी मामले में नगर थाना में सनहा दर्ज हुई है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दुकानदार मनोज कुमार महतो की लिखित आवेदन पर थाना में सनहा दर्ज किया गया है। आवेदन पर अन्य एक दर्जन दुकानदारों का भी हस्ताक्षर है। थानेदार ने बताया कि आगजनी में अधिकांश दुकानदारों ने दो से चार लाख रुपए की क्षति बताया कि। एक दुकानदार ने आठ लाख की क्षति बताया है। उन्होंने बताया कि आगजनी के लिए किसी ने किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। दुकानदारों के अनुसार बुधवार अलसुबह करीब ढाई बजे शरारती तत्वों ने प्राइवेट बस स्टैंड में एक दर्जन दुकानों में आग लगा दिया था। कुछ ही देर में धू-धूकर सभी दुकानें जलकर राख हो गया। बस में आग लग गई। बस चालक झुलस गया। वह अस्पताल में भर्ती है। फ...