औरंगाबाद, मई 9 -- हसपुरा बस स्टैंड में आम यात्रियों के लिए पेयजल का घोर अभाव है। गंदगियों के बीच एक चापाकल है, जहां वाहन संचालकों का ही जमावड़ा लगा रहता है। भीषण गर्मी में पेयजल का भारी संकट है। ऐसे में लोगों को पानी की बोतल खरीद कर ही इस्तेमाल करना पड़ता है। हसपुरा बस स्टैंड से गया, रांची, जहानाबाद, डिहरी, सासाराम, कोलकता, टाटा, धनबाद, पटना, औरंगाबाद के लिए बस चलती है। ग्रामीण इलाके से लोग गाड़ी पकड़ने के लिए यहां आते हैं। इस बस स्टैंड में तीन यात्री शेड बने हैं। एक शेड जर्जर हो गया है वहीं दूसरे शेड में लोग सामान रखकर उपयोग करते हैं। तीसरे शेड में यात्री बैठते हैं परन्तु शेड में बेहद गंदगी रहने से इसका इस्तेमाल करना पसंद ही नहीं करते हैं। आस-पास के पेड़ के साए तले अथवा यूं ही सड़क पर खड़े रहना यात्रियों की बाध्यता है। बस स्टैंड से जब गाड़ी...