बगहा, जून 5 -- नगर थाने के बस स्टैंड में वर्चस्व को ले मंगलवार की रात लाइसेंसी राइफल लहराने के मामले में बैरिया के मोतिहारी निवासी प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बुधवार की सुबह पुलिस ने प्रिंस को न्यायालय में प्रस्तुत किया वहीं उसकी रायफल को जब्त कर लिया गया है। मामला यह है कि मंगलवार की रात मामूली बात को लेकर प्रिंस कुमार से कुछ लोगों का विवाद हो गया। इसके बाद प्रिंस ने हनक दिखाने के लिए लाइसेंसी राइफल लेकर लहराने लगा। गोली मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि तीन जून की रात 10:.30 इंटरनेट के माध्यम से पुलिस को एक वीडियो मिला। जिसमे हाथ में राइफल लिए एक व्यक्ति सड़क पर कुछ लोगों से उलझा नजर आया। सत्यापन करने पर ...