सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता प्रदीप केसरी ने नप में आवेदन देकर बस स्टैंड में खड़े पीपल के पेड़ को संरक्षित करने की मांग की है। प्रदीप केसरी ने कहा कि बस स्टैंड के पश्चिमी छोर पर पीपल का पेड़ लगा हुआ है। जहां लोग पेशाब वगैरह करते हैं। जिससे पेड़ को नुकसान हो रहा है। साथ ही साथ धार्मिक भावना में भी ठेस पहुंच रही है। उन्होंने नप से पीपल के पेड़ के पास चबूतरा बनवाने की मांग की है। साथ ही साथ बस स्टैंड के यूरिनल को भी दुरुस्त करवाने की मांग की है, ताकि यात्री गण को भी सुविधा मिल सके। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...