मुंगेर, अक्टूबर 13 -- मुंगेर,निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग मुंगेर का मुख्य सरकारी बस स्टैंड का हाल बुरा है। प्रतिदिन एक लाख से अधिक का राजस्व देने वाले इस स्टैंड में मूलभूत सुविधा यात्रियों को मयस्सर नहीं है। जबकि यहां से प्रतिदिन 14 बस खुलती हैं और लगभग 2000 से अधिक यात्री अलग-अलग गंतव्यों के लिए यहां से बस सेवा का इस्तेमाल करते हैं। इनमें तारापुर के लिये 10, गौरवडीह के लिये 01, जमूई के लिये 01, पूर्णियां के लिये 01 तथा पटना के लिये 01 बस खुलती है। बस स्टैंड के चारों तरफ फैली गंदगी के बीच यात्रियों को सड़क किनारे एवं पेड़ के नीचे बैठ कर घंटों सवारी वाहन का इंतजार करना पड़ता है। हद तो यह है कि वर्षों से बदहाल इस स्टैंड को न तो कोई देखने वाला और न ही कोई पूछने वाला है। --- पानी खरीद कर बुझाते हैं प्यास, शौच की जरूरत पर लगाते हैं ...