चतरा, फरवरी 13 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय में मात्र एक बस स्टैंड है। वह भी सुविधाविहिन है। बस स्टैंड में पेयजल का घोर अभाव है। बस स्टैंड में मात्र एक चापानल है भी तो वह स्टैंड से काफी हटकर किनारे में है। जिसपर यात्रियों का नजर नहीं जा पाता है। पेयजल के अभाव में यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी या अपने घरों से बोतल में पानी भरकर लाते है। स्टैंड में यह समस्या नया नहीं है बल्कि बहुत पुराना है। यह समस्या उस समय से आज तक बरकरार है। जब बस स्टैंड चालू हुआ था। गर्मी का मौसम आने का समय काफी नजदीक आ गया है और बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं बनाया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठाना पड़ेगा। बस स्टैंड से नगर परिषद को प्रतिवर्ष लाखो रूपए का राजस्व भी प्राप्त होता है। इसके बावजूद ...