पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में बुधवार को बस स्टैंड के प्राइवेट बसों के मैनेजर, चालक, संचालक एवं अन्य को राज्य अंतर्गत आए दिन घटित हो रही बसों से सड़क दुर्घटनाओ से संबंधित जानकारी दिया। साथ ही बस स्टैंड में वाहन जांच के क्रम उपलब्ध सभी 03 बसों में जेएच 04 के 1219, जेएच 13 डी 6952, जेएच 04 जी 5007 से मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने तथा चालक द्वारा चालक अनुज्ञप्ति नहीं दिखाने को लेकर कुल 75 हजार 450 रुपए का ऑनलाइन फाइन किया गया। साथ ही हिदायत देते हुए बताया कि ऑनलाइन में निर्गत किए गए फाइन की राशि दो दिन के अंदर जमा कराना सुनिश्चित किया जाए नहीं तो जुर्माना जमा नहीं करने तथा आदेश का उल्लंघन करने को लेकर बस को जब्त करने की बात कही। ...