भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। हजारों यात्रियों के आवागमन होने वाले तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम के बस अड्डा के मुख्य गेट के पास लगे जलजमाव का कोई समाधान नहीं हो पाया है। मानसून की बारिश शुरू होते ही इस बस स्टैंड का खस्ता हाल है। यात्रियों को पानी और कीचड़ में चलकर बस पर सवार होना पड़ता है। जबकि इस बस स्टैंड से प्रतिदिन दो से ढाई लाख की कमाई पथ परिवहन निगम को होता है। शुक्रवार की देर शाम को हुए बारिश के बाद मुख्य गेट के समीप पानी जमा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...