जमुई, दिसम्बर 19 -- चकाई, निज प्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र के बीच यातायात के महत्वपूर्ण साधन बड़े-छोटे वाहन ही हैं। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में सरकार द्वारा बस स्टैंड की व्यवस्था की गई। जहां से वाहनों का परिचालन होता है। वाहन पकड़ने के लिए लोग बस स्टैंड जाते हैं। लेकिन बस स्टैंड पर पर्याप्त जरूरी सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को कई तरह की परेशानी होती है। चकाई प्रखंड मुख्यालय में दो बस स्टैंड हैं। एक प्राइवेट यात्री वाहन बस स्टैंड और दूसरा सरकारी यात्री वाहन का बस स्टैंड है। वर्तमान समय में सरकारी बस का परिचालन लगभग बंद ही है। एक बस चलती भी है तो वह बस स्टैंड नहीं जाती है। जिससे सरकारी बस पड़ाव का उपयोग स्थानीय लोग अपनी सुविधानुसार अपने वाहनों के पार्किंग एवं अन्य कार्य में उपयोग कर रहे हैं। वहीं प्राइवेट बस ...