बेगुसराय, अक्टूबर 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के निजी बस स्टैंड में खड़ी कई बसों से चोरों ने बैट्री, केवल, जक, रिंच की चोरी कर ली। पीड़ित बस ऑनर व बस वाहन संघ के अध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें नगर थाना के गाछी टोल निवासी लालो पासवान का पुत्र विशाल पासवान व राजन महतो का पुत्रर राजीव कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर थाना में वर्ष 2024 में एक मामला दर्ज कराया था। उस मामले को दबाने के लिए अभियुक्तों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। साथ भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। बस ऑनर ने कहा है कि 20 अक्टूबर को जब वह बस स्टैंड गया व कर्मचारी से गाड़ी को स्टार्ट करने को कहा गया तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुआ। उसके बाद मिस्त्री को बुलाया गया तो पाया...