कानपुर, नवम्बर 18 -- 18 सीएचआई-02: बस स्टैंड में इसी शेड के नीचे बनता है अस्थायी रैन बसेरा। चित्रकूट। पिछले कई दिन से रात में सर्दी बढ़ी है। रात में आने-जाने वाले लोग ठिठुरते नजर आते है। नगर पालिका ने अभी तक रैन बसेरा का इंतजाम नहीं किया है। मुख्यालय कर्वी स्थित बस स्टैंड में हर साल टीनशेड के नीचे अस्थाई रैन बसेरा संचालित होता है। यहीं पर अलाव भी जलाया जाता है। बुधवार से अमावस्या मेला भी शुरु हो रहा है। फिर भी नगर पालिका ने अभी तक अलाव और अस्थाई रैन बसेरा का इंतजाम नहीं किया है। रैन बसेरा की शुरुआत न होने की वजह से रात में वाहन न मिलने पर अक्सर मुसाफिर परेशान नजर आते है। रैन बसेरा संचालन दूर की बात, अलाव अभी जले नहीं सीतापुर। रामायण मेला परिसर के बगल में नगर पालिका के स्थाई रैन बसेरा में अभी तक सर्दी को देखते हुए कोई इंतजाम नहीं किए गए है।...