शिमला, सितम्बर 16 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून अपने आखिरी पड़ाव में है, लेकिन अब भी तबाही मचाने से पीछे नहीं हट रहा। मौसम विभाग के ओरेंज अलर्ट के बीच बीती रात हुई भारी बारिश ने एक बार फिर राज्य को झकझोर कर रख दिया। भारी वर्षा से मंडी जिला के निहरी और धर्मपुर में भारी तबाही हुई है। निहरी में भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं धर्मपुर में दो लापता हैं। मंडी जिले के धर्मपुर में बीती रात हुई भारी बरसात से सोन खड्ड और समीपवर्ती नाले अचानक उफान पर आ गए। खड्ड का जलस्तर देखते ही देखते इतना बढ़ा कि उसने रौद्र रूप धारण कर लिया और धर्मपुर बस अड्डा पूरी तरह जलमग्न हो गया। खड्ड के पानी ने बस स्टैंड में खड़ी कई बसों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ वाहन बहकर खड्ड में जा गिरे। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों की छतों प...