भागलपुर, दिसम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिस मैदान पर मवेशी का झुंड अपने चारा के लिए इधर-उधर भटकते दिखते थे। वहां पर महज तीन दिनों अंदर बसों और यात्रियों के आवागमन से गुलजार होता हुआ दिख रहा है। दरअसल, तीन दिनों से डिक्सन मोड़ कोयला डिपो के समीप स्थित बस स्टैंड पूर्ण रूप से रक्साडीह में शिफ्ट हो गया है। डिक्सन मोड़ के जिस बस स्टैंड में दिन-रात चहल-पहल रहती थी। वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं रक्साडीह में अचानक सैकड़ों की संख्या में दुकानें सज गई हैं। लोगों की अचानक बढ़ी आवाजाही से स्थानीय लोग काफी प्रसन्न दिख रहे हैं। यात्रियों को अधिक किराया लगने का है मलाल यात्रियों को अधिक किराया चुकाने का मलाल हो रहा है। बांका से जो बसें आती हैं वह रक्साडीह स्टैंड में ही रुक जाती हैं। ऐसे में जिन्हें भागलपुर शहर आना होता है। उन्हें तीस रु...