लातेहार, मई 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड पास स्वच्छ भारत मिशन से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा हुआ है। जब से शौचालय का निर्माण हुआ है, एक दिन भी उसे संचालित नही किया जा सका। लाखो रुपये की लागत से बने इस शौचालय के निर्माण पर ही अब सवाल उठने लगा है। लोगो का कहना है कि जितना सक्रियता इस शौचालय निर्माण में दिखाया गया था,उसका संचालन में उतना ही उदासीनता बरती जा रही है। इसमे इच्छा शक्ति का अभाव बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...