देवघर, मई 13 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर सोमवार को वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि देवघर बस स्टैंड को बाघमारा स्थानांतरित किए जाने के बाद एक पक्ष द्वारा सभी बसों की बुकिंग की जा रही थी। वहीं पुराने बुकिंग कर्मी भी अपना दावा जताने लगे, जिससे विवाद गहराता चला गया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना पर जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। मारपीट की गंभीरता को देखते हुए सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार भी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटनाएं हुई थी। लगात...