मैनपुरी, नवम्बर 8 -- गुमशुदा हुए बालक को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। शनिवार दोपहर थाना की महिला पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। भ्रमण के दौरान बस स्टैंड पर 5 वर्षीय बालक उन्हें रोता हुआ मिला। पूछताछ पर बच्चे ने अपना नाम आदिल बताया और वह अपने नाना के घर आया था। बच्चे से पूछताछ के बाद पुलिस ने परिजनों का पता लगाकर उन्हें थाना बुलाया। जहां पूछताछ कर बच्चे को उनके परिजन पप्पू व रुखसार पत्नी खलील निवासी मोहल्ला नगला चैनी को सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ आई और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया। परिजनों ने बताया कि बच्चे का नाम आदिल पुत्र असलम निवासी अल्लागंज शाहजहांपुर बताया। वह कुछ दिन पूर्व रिश्तेदारी में आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...