बागपत, अगस्त 20 -- चांदीनगर। रटौल बस स्टेंड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब दो साड़ों की आपस में भिड़त हो गयी। लोगो ने मुश्किल से साड़ो की लड़ाई को शांत कराया। रटौल कस्बें मे शाम के समय बस स्टेंड पर अचानक दो साड़ पहुंच गये जो देखते ही देखते एक दूसरे दोनो साड़ो मे जोरदार भिड़त हो गयी जिससे वहा अफरा तफरी का माहौल बन गया दुकानदारों ने देखा तो उन्हें भगाने दौड़ पड़े लेकिन साड़ किसी का नुकसान न करे इसका ख्याल रखा गया बड़ी मुश्किल के बाद साड़ो को शांत किया गया तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली 19बाग35 रटौल बस स्टेंड पर साड़ो की भिड़त

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...