पूर्णिया, जून 24 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र इन दिनों जलजमाव और जर्जर सड़कों की दोहरी मार झेल रहा है। खासकर ओवरब्रिज के पूर्वी हिस्से में सड़क किनारे भारी जलजमाव के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों और आम नागरिकों ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। बरसात के मौसम में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क किनारे पानी भर जाता है। धीरे-धीरे जमा पानी सड़ता है, जिससे दुर्गंध फैलती है और कीचड़ युक्त रास्ता बन जाता है। दुकानदार पप्पू ठाकुर, पवन दुबे और पवन साह बताते हैं कि दुकानों के सामने सड़क इस कदर खराब हो चुकी है कि ग्राहक भी आने से कतराते हैं। उनका कहना है कि यह समस्या एक-दो दिन की नहीं, बल्कि वर्षों से जारी है, लेकिन अब तक इसका कोई स्था...