रामपुर, नवम्बर 10 -- बस स्टैंड पर फैलते अतिक्रमण से सड़क संकरी होने के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें पिछले कुछ माह में दो बच्चों सहित चार की मौत हो चुकी है। लोगों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा ठेले लगवाने से मार्ग पर अतिक्रमण बड़ रहा है। लोगों ने एसडीएम और डीएम से शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। रविवार को एसडीएम आशुतोष कुमार ने बस स्टैंड पर पहुंच नगर पंचायत अध्यक्ष फैजान खान और पुलिस बल को साथ लेकर मौके की स्थिति का निरीक्षण भी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...