खगडि़या, जून 4 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। बस स्टैंड परबत्ता का चापाकल गत एक माह से ख़राब है,लेकिन विभाग क़े अधिकारी इसके प्रति उदासीन बना हुआ है। गर्मी में पेयजल क़े लिए ़यात्रियों क़ो काफी परेशान का सामना करना पड़ता है। इस चापाकल से स्टैंड के यात्रियों सहित बाजार क़े लोगो को काफी लाभ मिलता था, लेकिन इस इसके बंद होने से लोगो को इस भीषण गर्मी में पेयजल व हाथ पांव आदि धोने क़े लिए काफी परेशानी का सबब बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 1954-55 के दशक में अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क का निर्माण किया गया। मुख्य सड़क के निर्माण होते ही इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास शुरू हो गया। गंगा घाट भागलपुर स्थित विक्रमशीला सेतु क़े निर्माण होते ही गंगा घाट अगवानी में यात्रियों की भीड़ धीरे-धीरे कम हो गया। यात्रियों की भीड़ कम होता देख अगुवानी स्टैंड में वाहनों क...