एटा, मार्च 22 -- शहर से बाहर लंबे रूटों की बसों के लिए बनाए जाने वाले बस स्टैंड के लिए जमीन मिलने के बाद भी अब तक उसका अधिग्रहण नहीं हो सका। इसके चलते बस स्टैंड निर्माण संबंधी प्रक्रिया भी अब तक शुरू नहीं हो सकी है। जबकि शासन स्तर से इस कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के आदेश किए गए हैं। हाइवे से गुजरने वाली लंबे रूट की रोडवेज बसों के लिए एटा शहर से बाहर नया बस स्टैंड बनाया जाना है। इससे कि लंबे रूट की बसों का शहर के अंदर आवागमन बंद हो सके और शहर वासियों को जीटी रोड पर लगने वाले जाम से मक्ति मिल सके। शासन के इस आदेश का पालन करते हुए रोडवेज एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर से बाहर हाइवे बाईपास पर करीब एक साल तक जमीन की तलाश की, लेकिन हाइवे बाईपास पर जमीन न मिलने के बाद विरामपुर बाईपास से पहले नगर पालिका के पुराने खत्ता घर की जमीन को बस स्टैंड न...