हाथरस, जून 9 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने विज्ञप्ति में कहा है कि क्षेत्र के लोगों की सर्वसम्मत मांग है कि बस स्टेण्ड का निर्माण नगर पालिका परिषद की सीमा में स्थित दीवानी न्यायालय के बराबर में खाली पड़ी नजूल भूमि पर ही बनाया जाये। वहीं नगर से दूर निर्जन स्थान पर बस स्टेण्ड बनाये जाने से वहां आने-जाने में यात्रियों को कठिनाई होगी तथा रात में लूट-पाट भी होगी। दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि सडकों के मेन बाई पास नगर के बाहर बन जाने पर तथा बस स्टेण्ड भी सिकन्दराराऊ से बाहर बन जाने पर सिकन्दराराऊ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सिकन्दराराऊ बाजार में खरीददारी करने नहीं आयेंगे। और सिकन्दराराऊ के बाजार का व्यवसाय ही समाप्त हो जायेगा। तथा वर्षा ऋतु में तहसील, ब्लॉक तथा अस्पताल आदि सरकारी परिसरों तथा नगर की सडकों पर होने जल भर...