बहराइच, जुलाई 10 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच महसी रूट पर चलने वाली स्टेज कैरिज बसें सवारियों के अभाव में अब मिनी बसे चलाई जा रही हैं। उनमें सवारियां नहीं पहुंच रही। इसकी वजह पुराने महसी बस स्टैंड से ई रिक्शा व आटो 70 किमी लंबी दूरी तक की सवारियां ढो रहे हैं। इससे बस ऑपरेटर के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। मिनी बस संचालकों का कहना है कि तिकोनीबाग पुलिस की अनदेखी से आटो, मैक्स, ई रिक्शा ही नही दूसरे जिलों के ब्लैक लिस्टेड आटो भी सड़क पर फर्राटे भर रहे हैं। स्टेज परमिट मिनी बस के मालिक सवारियां न निकलने पर चालकों, कंडक्टरों के लिए दैनिक मजदूरी नहीं दे पा रहे। टैक्स नही भर पा रहे। मांग की गई है कि पूर्व की भांति तिकोनी बाग पुलिस चौकी के निकट रहे टाटा बस स्टैंड को बहाल किया जाए। तिकोनी बाग पुलिस चौकी के पीछे पायनियर मांटेसरी स्कूल के पास ख...